ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर ही शिक्षक बनाएं अटेंडेंस : उपायुक्त

0

ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर ही शिक्षक बनाएं अटेंडेंस : उपायुक्त

छात्रों का जाति प्रमाण पत्र बनाने में नहीं बरतें कोताही

स्कूलों में सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में जिले की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा समाहरणालय सभागार में गुरुवार को की गई।

बैठक में उपायुक्त ने प्रखंड वार विभिन्न स्कूलों की स्थिति, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान भोजन की गुणवत्ता, जिला अंतर्गत विभिन्न मॉडल स्कूल की स्थिति, छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाने, छात्रवृत्ति, बैंक खाता खोलने की स्थिति, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, ई विद्या वाहिनी में शिक्षक छात्र की उपस्थिति, भवन निर्माण एवं मरम्मती, सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन, उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन, किचन गार्डन, पोषण वाटिका, विद्यालयों का विलय समेत अभी तक हुई प्रगति आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

 

ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर ही अटेंडेंस बनाएं

 

वहीं ई-विद्यावाहिनी पर शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति का उपायुक्त ने प्रखंड वार समीक्षा की। उपायुक्त ने ई विद्या वाहिनी पर छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर पदाधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी शिक्षक ई वाहिनी पोर्टल पर अटेंडेंस नहीं बनाते हैं वैसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि समय-समय पर जिला से विद्यालयों में औचक निरीक्षण के लिए टीम जाएगी और जांच करेगी कि शिक्षक विद्यालय में मौजूद है या नहीं। जांच के क्रम में बिना छुट्टी लिए अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

छात्रों का जाति प्रमाण पत्र बनाने में नहीं बरतें कोताही

 

बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड वार स्कूलों में नामांकित बच्चों और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्राप्त आवेदन और निष्पादन की जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि वैसे प्रखंड जहां ज्यादा संख्या में आवेदन लंबित हैं, उनका जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए। संबंधित बीइइओ को उपायुक्त ने गंभीरता से कार्य करते हुए आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है।

 

शत प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का मिले लाभ

 

वहीं छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा शत प्रतिशत विद्यार्थियों की सूची पोर्टल पर एंट्री का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अगस्त माह तक सभी योग्य विद्यार्थियों की सूची को ऑनलाइन एंट्री करने का लक्ष्य निर्धारित कर छात्रवृत्ति से आच्छादित करने का

निर्देश दिया।

 

स्कूलों में सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएं

 

उन्होंने जिले के सभी स्कूलों में टैप वाटर कनेक्शन, शौचालय, बिजली, विद्यालय किट की उपलब्धता की स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने समीक्षा बैठक के दौरान बच्चों की गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई और कोर्स पूरा करने पर ध्यान देने को विशेष निर्देश शिक्षकों और शिक्षा पदाधिकारियों को दिया।

 

विलय हो चुके विद्यालय भवन में संचालित होंगे भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्र

 

जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि जिले में कुल 137 विद्यालयों का विलय हो चुका है जिसमें 56 विद्यालय भवन प्रयोग के लायक है। उपायुक्त ने प्रयोग लायक भवन में भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट करने की बात कही।

 

बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह समेत जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *