गांव के पास ही मिला कुइया के 32 वर्षीय युवक का शव, गाल व उंगली में जख्म के निशान, पिता ने जताया हत्या की आशंका, दो हिरासत में

Advertisements

गांव के पास ही मिला कुइया के 32 वर्षीय युवक का शव, गाल व उंगली में जख्म के निशान, पिता ने जताया हत्या की आशंका, दो हिरासत में
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर थाना क्षेत्र के कुइया गांव में मंगलवार सुबह 32 वर्षीय मुन्ना बाउरी का शव मिला।  मृतक का शव उसके घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित मां राधिका इंटरनेशनल स्कूल के बगल में रास्ता के किनारे पड़ा था। मृतक के दायां गाल, दाएं हाथ की उंगली में जख्म के निशान देख लोग हत्या की आशंका जता रहे थे। सूचना पाकर दारोगा अशोक कुमार अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव का निरीक्षण किया। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतक सोमवार की शाम घर से निकला था। गांव के ही कुछ युवकों के साथ उसकी झगड़ा हुई थी। मृतक विनोद बाउरी का दूसरा एवं छोटा पुत्र था। वह अविवाहित था।  सूचना पाकर मुखिया संजय कुमार गोराय एवं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे।
हत्या की आशंका
इस संबंध में मृतक के पिता विनोद बाउरी ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दी है।
दो युवकों से पूछताछ
पुलिस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा संभव है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top