जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

Advertisements

जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

डीजे न्यूज, सरिया (गिरिडीह) :

रविवार की शाम लगभग 5 बजे सरिया थाना क्षेत्र के घुठिया पेसरा गांव के जंगल में जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घुठिया पेसरा गांव निवासी राजू यादव की 28 वर्षीय पत्नी किरण देवी अपनी एक सहेली के साथ खेत में लगी धान की फसल देखने जंगल गई थी। इसी दौरान अचानक एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी ने किरण देवी को कुचलकर मौके पर ही मार डाला। वहीं साथ गई महिला, जो गांव के ही रामकिशुन यादव की पत्नी है, किसी तरह जान बचाकर भागी और गांव पहुँचकर घटना की सूचना दी।

सूचना पाकर ग्रामीण बड़ी संख्या में जंगल पहुँचे और हाथी को खदेड़ कर भगाया। इसके बाद मृतका का शव गांव लाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की जानकारी वन विभाग को कई बार फोन कर दी गई, लेकिन न तो कॉल रिसीव किया गया और न ही विभागीय कर्मी मदद के लिए पहुँचे। इससे नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया। सरिया पुलिस मौके पर पहुँची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाने लाने की प्रक्रिया शुरू की। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top