


पर्यावरण संरक्षण और बचत का साधन है सौर ऊर्जा : टाटा पावर
उपभोक्ताओं को कंपनी की ओर से इंश्योरेंस और फाइनेंस की सुविधा का भी लाभ मिलेगा
चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ सोलर एनर्जी पर टाटा पावर का जागरूकता कार्यक्रम
गौरव नारायण सिन्हा, गिरिडीह : गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में सोमवार को टाटा पावर द्वारा सौर ऊर्जा विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टाटा पावर के स्टेट हेड संदीप कुमार, सेल्स एग्जीक्यूटिव अभिषेक आनंद तथा टाटा पावर के चैनल पार्टनर विकास अगरवाला ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। संचालन की जिम्मेदारी टाटा पावर की कल्पना चटर्जी ने निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत चेंबर अध्यक्ष निर्मल झुंझुनवाला द्वारा अतिथियों एवं सदस्यों के स्वागत से हुई। मौके पर बड़ी संख्या में चैंबर के सदस्य और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।
सौर ऊर्जा की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी देते हुए वक्ताओं ने बताया कि टाटा पावर द्वारा लगाए जाने वाले स्मार्ट सोलर सिस्टम न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि उपभोक्ताओं को कंपनी की ओर से इंश्योरेंस और फाइनेंस की सुविधा का भी लाभ मिलेगा। इस दौरान कई सदस्यों ने उत्सुकतापूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका संतोषजनक जवाब टाटा पावर के प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में चैंबर के महासचिव प्रमोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद टाटा पावर की ओर से आयोजित जलपान का सभी अतिथियों, सदस्यों और मीडिया प्रतिनिधियों ने आनंद लिया।
