

डुमरी में चोरी के शक में महिला को दी शर्मनाक सजा, बाल काटकर व चप्पल की माला पहनाकर घुमाया 
नौ के खिलाफ प्राथमिकी, तीन महिलाएं गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : डुमरी थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। चोरी के आरोप में एक महिला को गांववालों ने बंधक बनाकर अमानवीय सजा दी। महिला के बाल काट दिए गए और गले में चप्पल की माला डालकर पूरे गांव में घुमाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़िता को सोमवार को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पीड़िता के बयान पर पुलिस ने 6 महिलाओं समेत 9 लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में से रेखा देवी, भानुमति देवी और वृंदा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि नागेश्वर यादव की पत्नी और मां ने रविवार को महिला पर गहना चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद नागेश्वर यादव की तीन विवाहित बहनें और एक बहनोई मौके पर पहुंचे और पीड़िता से पूछताछ करने लगे। महिला ने स्वीकार किया कि उसने गहना डुमरी-ईसरी बस स्टैंड स्थित एक ज्वेलरी दुकान में बेचा है। जब आरोपी उसे लेकर दुकानदार के पास पहुंचे तो पहले दुकानदार ने इनकार किया, लेकिन बाद में उसने स्वीकारा कि महिला द्वारा बेचे गए जेवर को वह आगे बेच चुका है। इसके बाद सभी आरोपी महिला को वापस गांव लाए और रात भर अपने घर में बंधक बनाए रखा। अगले दिन सुबह आरोपियों ने उसका बाल काटकर और गले में चप्पल की माला डालकर पूरे गांव में घुमाया। इतना ही नहीं, दोबारा उसे अपने घर में बंदी बना लिया।
थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से तीन गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
