

छात्रावास से जन्मदिन मनाने घर जा रहे मासूम की सड़क हादसे में मौत 
गावां के मंझने में सड़क पार करने के दौरान जेसीबी की चपेट में आ गया मासूम
डीजे न्यूज, गावां(गिरिडीह) : गावां-सतगावां पथ पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां स्कूल के होस्टल से अपना जन्मदिन मनाने घर लौट रहे मासूम छात्र की जेसीबी की चपेट में आने से मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनो का रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मंझने पंचायत के डड़कोल निवासी संतोष यादव का 8 वर्षीय पुत्र सोंनू कुमार सतगावां स्थित कलीडीह के एक निजी विद्यालय में होस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। कल उसका जन्मदिन था इसलिए वह घर आ रहा था। मंझने बाजार में वह जैसे ही स्कूल वाहन से उतरा और सड़क पार कर रहा था कि अचानक विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही जेसीबी की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर घटना के बाद इसकी सूचना गावां थाना को दे दी गई है। वहीं जेसीबी मालिक व मृत बच्चे के परिजनों के बीच समझौता को लेकर परिजन शव को पोस्टमार्टम करवाने नहीं ले जाने दे रहे हैं। घटना स्थल पर काफी संख्या में लोग जुट गए हैं। वहीं परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया है।
