देवघर में स्कूल बसों पर कार्रवाई, 8 वाहनों से वसूला गया ₹90,850 जुर्माना

Advertisements

देवघर में स्कूल बसों पर कार्रवाई, 8 वाहनों से वसूला गया ₹90,850 जुर्माना

डीजे न्यूज, देवघर :
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में विद्यालयों में संचालित बसों की जांच की गई। यह जांच डिवाइन पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल में की गई, जहाँ कुल 10 बसों का निरीक्षण हुआ।

जांच के दौरान 8 बसों में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं— जिनमें बिना परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और टैक्स शामिल थे। साथ ही वाहनों में जालीदार खिड़की, साइड लाइट, डीपर, फर्स्ट ऐड किट और प्रेशर हॉर्न जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं की भी कमी पाई गई।

इन कमियों के चलते 8 बसों पर कुल ₹90,850 का जुर्माना लगाया गया और राशि मौके पर ही जमा कराई गई। साथ ही विद्यालय संचालकों को निर्देशित किया गया कि सभी अपूर्ण कागजात जल्द से जल्द पूरे करें और मोटर वाहन अधिनियम, सड़क सुरक्षा नियमों एवं सीबीएसई गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करें।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसे जांच अभियान चलाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जांच अभियान में प्रशिक्षु मोटर यान निरीक्षक अमित कुमार झा और सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय भी शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top