


दिव्यांग बच्चों को मिला ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, कैलिपर एवं एमआर किट
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को बलियापुर प्लस टू हाई स्कूल में शिविर आयोजित कर दिव्यांग छात्र-छात्राओं के बीच उपकरण का वितरण किया गया। विधायक चंद्रदेव महतो, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी एवं जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी ने बच्चों को उपकरण प्रदान किया। 21 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, कैलिपर एवं एमआर किट दिया गया। शिविर में विजय रजक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रीना कुमारी, बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके सिन्हा आदि थे।
इस अवसर पर दिव्यांग छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच भी की ग ई। विभाग की ओर से बच्चों को उपकरण दिया जाएगा। डॉक्टर दीपक कुमार मंडल, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह एवं डॉक्टर अमर बहादुर के अलावे डाटा ऑपरेटर ऋषि वर्मा, मोहम्मद फहीम अंसारी, किरण देवी, जमील अख्तर आदि थे।
