

स्थापना दिवस पर संगठन को सशक्त बनाने पर जोर
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद:
विहिप एवं बजरंग दल का 61 वां स्थापना दिवस कदेंया अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में रविवार को मनाया गया। इस मौके पर सैकड़ो विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया ।
अध्यक्षता प्रकाश कुंभकार एवं संचालन गोपाल ने किया। कार्यक्रम में विभाग मंत्री राजेश दुबे, जिला मंत्री विकास सिंह, देव कुमार पांडे उपस्थित थे। बैठक के दौरान एक स्वर में कार्यकर्ताओं ने संगठन के विचारधारा और समाज में उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवाओं से संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। मौके पर राजेंद्र सिंह, रमेश महतो, सुजीत महतो, विनय महतो, गोपाल कुंभकार, प्रकाश कुमार मोदी, मकरध्वज मोदी, बालिका देवी, जितेंद्र महतो, रूपलाल महतो, मोहित महतो, मनोज महतो, अंबिका गोस्वामी, सुंदर मोदी, दिलीप ओझा, वासुदेव सोनार, दिवाकर महतो, चंपा देवी, फूलमती देवी, बसंती देवी, प्रेम महतो व अन्य मौजूद थे।
