

आलू के नीचे शराब की बोतले ले जाया जा रहा था बिहार, वाहन चेकिंग में पुलिस ने पकड़ा
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद:
गोविंदपुर पुलिस ने शनिवार रात वाहन जांच के दौरान पिक अप वैन को रोका। चालक वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ा और जांच के क्रम में उसमें आलू के नीचे शराब की बोतलें देख पुलिस दंग रह ग ई। पुलिस ने वाहन सहित चालक को थाना ले आई है। रविवार को पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु कुमार राउत ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पिकअप वैन आसनसोल से शराब लेकर बिहार जा रही थी। इस सिंडिकेट में पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के शराब तस्कर शामिल हैं। विभिन्न स्थानों पर वाहन चालक और सहयोगियों को बदलने की योजना थी, ताकि किसी को पता नहीं चल सके कि गाड़ी की बुकिंग किसने की थी और इस कारोबार में कौन शामिल हैं। वाहन चालक ने अपना नाम प्रदुमन कुमार और नवादा के कल्याणपुर का रहने वाला बताया है। चालक ने बताया कि बिहार के गयाजी की गाड़ी में शराब लादकर झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल से बिहार ले जाया जा रहा था। वाहन में 125 कार्टून रॉयल चैलेंज अवैध विदेशी शराब पाया गया। प्रत्येक कार्टून में 180 एमएल का 48 बोतल शराब लदा हुआ है। पुलिस ने कुल 6000 बोतल शराब जप्त कर लिया है । इसके अलावा हीरो कंपनी का काला रंग का कीपैड मोबाइल तथा प्लास्टिक बोरा में प्रति बोरा 50 किलोग्राम का 10 बड़ा आलू भी जप्त किया है । छापेमारी में पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत, एसआई संतोष कुमार सिंह, एएसआई मुकेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार मिश्रा, बिरजू राम, प्रकाश कुमार दिनेश मेहता आदि शामिल थे। इस संबंध में पुलिस ने गोविंदपुर थाना कांड संख्या 408/2025 30.8.2025 धारा 272, 273, 274, 275 बीएनएस 2023 एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम के तहत कांड अंकित कर अनुसंधान शुरू कर दी है।
