सम्राट बस हादसे की जांच के लिए डीसी ने बनाई कमेटी
सम्राट बस हादसे की जांच के लिए डीसी ने बनाई कमेटी
कमेटी करेगी घटना के कारणों की जांच, वाहन का फिटनेस, बीमा की भी होगी जांच
डीजे न्यूज, गिरिडीह : रांची से गिरिडीह जा रही सम्राट बस के शनिवार की रात
पीरटांड़ में बराकर नदी में गिरने
की जांच के लिए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। जांच कमेटी घटना कारणों का पता लगाने के
साथ साथ बस का बीमा, फिटनेस व रफ्तार की भी जांच करेगी। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हुई है जबकि 12 यात्री घायल हुए हैं।
बस में 20 यात्री स थे। घायलों का इलाज सदर अस्पताल के अलावा धनबाद और रांची में चल रहा है। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। मृतकों के आश्रितों को प्रावधान के अनुसार एक-एक लाख रुपये का मुआवजा जिला प्रशासन की ओर से दिया जा रहा है। तीन को दिया जा चुका है। एक मृतक के आश्रित को हजारीबाग जाकर हमारी टीम सोमवार को मुआवजा का चेक देगी। उपायुक्त ने। बताया कि
अतिरिक्त मुआवजा के लिए राज्य मुख्यालय निर्णय ले सकता है। उपायुक्त लकड़ा ने कि घटना का कारण और लापरवाही की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई होगी। बस का बीमा फेल होने की सूचना मिली है। इसकी जांच कराई जा रही है। जिले में चलने वाले सभी वाहनों का फिटनेस, बीमा सहित सुरक्षा संबंधी अन्य पहलुओं की जांच कराई जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। उपायुक्त ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त सम्राट बस में रांची से 30 यात्रियों के टिकट कटे थे। हादसा के समय बस में कुल 20 लोग सवार थे। शेष यात्री डुमरी तक उतर गए थे।
दिवंगत कृषि विभाग के कर्मी के आश्रित को मिलेगा लाभ
उपायुक्त ने बताया कि हादसे में मृत कृषि विभाग के कर्मी संतोष कुमार अगर विभागीय कार्य से रांची गए थे तो प्रावधान के अनुसार उनके आश्रित को लाभ दिया जाएगा। उनके आश्रित नौकरी के लिए आवेदन दें। इस मौके पर प्रशिक्षु आइएएस दीपेश कुमारी, एनडीसी डा. सुदेश कुमार, प्रशिक्षु आदि उपस्थित थे।