

राज्य के विकास में कर्मचारियों की अहम भूमिका : सुदिव्य सोनू
सरकार आपके साथ है, राज्य की बेहतरी के लिए सभी मिलकर काम करेंगे : मंत्री
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्पलाइज फेडरेशन के बैनर तले सर जेसी बोस सभागार में कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने की, जबकि संचालन राजेंद्र प्रसाद एवं केदार प्रसाद यादव ने किया।
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक, कर्मचारी और पदाधिकारी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने वाले स्तंभ हैं। उनके सहयोग के बिना राज्य का विकास अधूरा है।
मंत्री ने कहा कि सरकार आपके साथ है, राज्य की बेहतरी के लिए सभी मिलकर काम करेंगे।
उन्होंने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना, चाइल्ड केयर लीव, कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा जैसी उपलब्धियों की जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि आगे भी सरकार कर्मचारियों के हित में काम करती रहेगी।
कार्यक्रम में प्रांतीय अतिथि रविंद्र कुमार चौधरी ने 21 सितंबर को मोरहाबादी, रांची में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
इस अवसर पर शमा प्रवीन, कार्तिक प्रसाद वर्मा, इम्तियाज अहमद, घनश्याम गोस्वामी, रविकांत चौधरी, राजेश कुमार सिंह, युगल किशोर पंडित, आनंद शंकर, मालालता मुर्मू, पापिया सरकार, सुधीर पासवान सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
साथ ही शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, ऋषिकांत सिन्हा, देवेंद्र कुमार सिंह, चंद्रमणि प्रसाद, विनोद राम, मैनेजर प्रसाद सिंह, सुरेंद्र पांडे, लक्ष्मी नारायण महथा, बमशंकर प्रसाद सिंह, संजय कुमार महतो, सत्येन मुंडा व सुखदेव शर्मा भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
