Advertisements



गायिकाओं की प्रस्तुति से झूम उठे श्रोता
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर के हटिया परिसर में चल रहे गणेश पूजा व मेला के दौरान शनिवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। विष्णु म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार रेखा गुप्ता, आरती कुमारी एवं अन्य ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयकारा से माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने किया। मौके पर मुखिया गणेश महतो, स्वप्न कुमार महतो, मुकुल चंद्र रोहिदास, शैलेंद्र मंडल, मनीष अग्रवाल, रवींद्र वर्मा, जीतू अग्रवाल, रमेश पाल, मोहन दास, वंशीधर पाल आदि थे।
