बरगंडा आईटी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएगा : सुदिव्य सोनू

Advertisements

बरगंडा आईटी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएगा : सुदिव्य सोनू

ग्लोबल आईटी सॉल्यूशंस का शुभारंभ

गौरव नारायण सिन्हा, गिरिडीह :
बरगंडा क्षेत्र में आईटी सेक्टर को नई दिशा देने के उद्देश्य से शनिवार को ग्लोबल आईटी सॉल्यूशंस का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया।

समारोह में पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, प्रोफेसर विनीता बरनवाल, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, वार्ड पार्षद शिवम आजाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हब्लू गुप्ता, साउंड एसोसिएशन अध्यक्ष रामजी यादव, हरिमोहन कंधवे, संजीव तर्वे, सुखदेव राम, संजय राम समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंत्री सोनू ने कहा कि ग्लोबल आईटी सॉल्यूशंस की स्थापना से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और बरगंडा आईटी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएगा।

संस्था के निदेशक मंडल ने बताया कि कंपनी का उद्देश्य सिर्फ तकनीकी समाधान उपलब्ध कराना ही नहीं है, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना भी है।
ग्लोबल आईटी सॉल्यूशंस की यह पहल बरगंडा के समग्र विकास और डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top