

महाराष्ट्र के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का गोविंदपुर में हुआ भव्य स्वागत,
इमरान प्रतापगढ़ी बोले हिंदू-मुस्लिम एकता ही भारत की पहचान है
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद:
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद एवं शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने शनिवार को जीटी रोड साहिबगंज मोड़ में आयोजित स्वागत समारोह में कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता ही अपनी देश की पहचान है। कुछ लोग इसमें अलगाव पैदा कर रहे हैं। वैसे लोगों से सावधान रहना होगा। दुर्गापुर से धनबाद आने के क्रम में समाजसेवी मो सलाउद्दीन के नेतृत्व में 100 किलोग्राम का माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि वह प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं और कांग्रेस ने उन्हें महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य बनाया है ।
मौके पर पूर्व जैक पार्षद गुल्लू अंसारी, 20 सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी, अनिल साव, मोइन अंसारी, सोहराब अंसारी, शमशेर रजा, अमीरुद्दीन, मो आजाद, अंजुम हुसैन, डॉ आलम, आसिफ अंसारी, पारस हांसदा, नवाब अंसारी, मोकिम अंसारी, इमरान अंसारी, अख्तर अंसारी, मोइनुद्दीन टिंकू अंसारी, हारून रशीद, जावेद याकिब, अमानुल्लाह, शफीक अंसारी, अयूब अंसारी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
