Advertisements


तेलीपाड़ा सीमलडीह में सार्वजनिक शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास
डीजे न्यूज, धनबाद:
तेलीपाड़ा सीमलडीह स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में विधायक निधि से सार्वजनिक शेड का निर्माण होना है। इस कार्य का शिलान्यास शनिवार को विधायक राज सिन्हा ने किया। विधायक ने कहा कि यह शेड हमारे गांववासियों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक स्थान बनेगा, जहां लोग मौसम की बेरुखी से बचने के लिए शरण ले सकेंगे। विधायक निधि से इस तरह के विकास कार्यों को प्राथमिकता देना हमेशा मेरा उद्देश्य रहा है और भविष्य में भी इसी दिशा में काम करता रहूँगा।
मौके पर जगत महतो, वीरेन्द्र हांसदा, मनोज महतो, अखिलेश झा, निर्मल प्रधान, राजू मालाकार, उमेश सिंह, उदय सिंह, राजू सिंह, विजय रजक, प्रदीप सिंह, जीतन साव, प्रकाश साव, विनोद साहू, लक्ष्मण मिश्रा, संदीप दे, अमित दे, कृष्ण चार, शंकर साव शामिल थे।
