


शहीद सीआईएसएफ जवान संजय मुर्मू को दी गई श्रद्धांजलि
अमर रहे संजय मुर्मू के नारों से गूंजा गांव
डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह)
जम्मू-कश्मीर के किश्तीवाड़ जिले में तैनात सीआईएसएफ के वीर जवान संजय मुर्मू (निवासी – धर्मपुर, बिरनी) को शनिवार को उनके पैतृक गांव में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 14 अगस्त को मचैली माता मंदिर, चिकोटी गांव स्थित 535 कंपनी में ड्यूटी के दौरान अचानक बादल फटने से जवान की शहादत हो गई थी।
श्राद्धकर्म के अवसर पर सुबह 10 बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। गांव गूंज उठा—
“वीर संजय मुर्मू अमर रहें”,
“जब तक सूरज चांद रहेगा, संजय मुर्मू का नाम रहेगा”।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे जनप्रतिनिधि और अधिकारी
कार्यक्रम में एसडीपीओ धनंजय राम, बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ संदीप मधेसिया, भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार, प्रमुख रामु बैठा, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शाम तक उमड़ती रही भीड़
शाम तक श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। गांव के छोटे-बड़े हर वर्ग के लोगों ने वीर संजय मुर्मू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि व समाजसेवी
मौके पर उपप्रमुख शेखर शरण दास, भाजपा नेता नारायण पांडेय, सूरज सुमन, टुपलाल प्रसाद वर्मा, दिलीप रविदास, प्रेमचंद कुशवाहा, आजाद तुरी, रामू यादव, राजू मंडल, राजेश सिंह, मिनहाज अंसारी, सुंदर हांसदा, मनोज मरांडी, सुनील मुर्मू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
