

सड़क हादसे में मृत कोलकर्मी की पत्नी को मिला प्रोविजनल नियोजन,
हाइवा के चपेट में आने से हुई थी कोलकर्मी की मौत
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह फीडर ब्रेकर के समीप शुक्रवार देर रात हाइवा के चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मी शेषनाथ प्रसाद राय की हुई मौत के मामले में शनिवार को मृतक के परिजन शव लेकर बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। इस दौरान विभिन्न श्रमिक संगठन के नेता भी वहां मौजूद थे। वे मृतक के आश्रित को नियोजन, पावना राशि का भुगतान तथा बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे। घंटों चली जद्दोजहद तथा बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के हस्तक्षेप के बाद मृतक की पत्नी शीला देवी को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति बनी। अन्य राशि का भुगतान भी कंपनी के नियमानुसार देने पर सहमति बनी। बच्चों के पठन-पाठन के मुद्दे पर प्रबंधन ने कहा कि कंपनी के प्रावधान के तहत उचित व्यवस्था कराई जाएगी। इसके बाद मृतक की पत्नी को नियोजन पत्र सौंपा गया।
यह है मामला
शुक्रवार देर रात लेढिडुमर निवासी बीसीसीएल कर्मी शेषनाथ प्रसाद राय (44 वर्ष) अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। वह बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र अंर्तगत ए एमपी कोलियरी में ड्रिल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह फीडर ब्रेकर के पास हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद हाइवा चालक घटनास्थल पर ही वाहन छोड़कर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने जख्मी शेषनाथ को बाघमारा क्षेत्रीय अस्पताल ले ग ए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे और नियोजन की मांग करने लगे।
वार्ता में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, महाप्रबंधक पीयूष किशोर, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक प्रशासन हेमंत हेना, परियोजना पदाधिकारी टी.एस. चौहान, जे.के. झा, मंगल हेंब्रम, दयाल महतो, संतोष गौराई, नंदू पासवान, गणेश सिंह, देवानंद राजभर, एच.डी. पांडे, अमरेंद्र कुमार, मिथुन सिंह राजपूत, अनुज सिंह राजपूत, प्रभाष सिंह, रणधीर सिंह, बिट्टू सिंह, सुभाष सिंह आदि शामिल थे।
