

स्कॉलर बीएड कॉलेज के खिलाड़ियों ने दिखाया जज्बा, मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि
प्रतियोगिता का उद्देश्य मेजर ध्यानचंद के आदर्शों को को स्मरण करने और विद्यार्थियों में अनुशासन, खेलभावना व टीमवर्क का भाव जागृत करना है : डॉ शालिनी खोवाला
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बनहट्टी स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में 29 व 30 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस मौके पर निदेशक प्रमोद कुमार, ध्रुव संथालिया, जोरावर सिंह सलूजा एवं रमनप्रीत कौर बतौर अतिथि उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला सहित डॉ. हरदीप कौर एवं डॉ. प्रवीण मिश्रा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने कहा कि यह प्रतियोगिता मेजर ध्यानचंद जी के आदर्शों को स्मरण करने और विद्यार्थियों में अनुशासन, खेलभावना व टीमवर्क का भाव जागृत करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि “खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है, यह विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और संघर्ष में दृढ़ता सिखाते हैं।”
प्रतियोगिता परिणाम
भाला फेंक (पुरुष वर्ग) – प्रथम: विकास कुमार वर्मा, द्वितीय: सचिन कुमार विश्वकर्मा, तृतीय: महेश कुमार वर्मा
भाला फेंक (महिला वर्ग) – प्रथम: उषा किरण
शॉट पुट (पुरुष वर्ग) – प्रथम: नीरज कुमार, द्वितीय: सुजीत कुमार दास, तृतीय: मुन्ना किस्कू
शॉट पुट (महिला वर्ग) – प्रथम: अंशु कुमारी, द्वितीय: सोनिका कुमारी, तृतीय: श्रेया सिंह एवं पिंकी बरराज लक्ष्मी
कैरम बोर्ड – विजेता बनीं लक्ष्मी, पूजा कुमारी और पूनम फ्लोर हेंब्रम
फुटबॉल प्रतियोगिता – स्कॉलर टाइगर टीम ने बाजी मारी
फुटबॉल मैच में रेफरी धनंजय कुमार राय रहे, जबकि समन्वयक की जिम्मेदारी डॉ. सुधांशु शेखर एवं डॉ. प्रवीण कुमार मिश्रा ने निभाई।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विजेताओं को मेडल और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान महाविद्यालय के सभी सहायक व्याख्याता, प्रधान कर्मचारी और बड़ी संख्या में प्रशिक्षु मौजूद रहे।
