

कपड़े से भरा कंटेनर पलटा, बड़ा हादसा टला
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद:
राजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर चौक स्थित सर्विस रोड पर शनिवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब कपड़े से लदा कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के कारण इलाके में बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) से कपड़ा लादकर पटना जा रहा था। कंटेनर चालक अरविंद राजपूत ने बताया कि वाहन का संतुलन बिगड़ जाने के कारण सर्विस रोड के किनारे पलट गया। चालक अंदर फंस गया। ग्रामीणों ने सामने का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला। घटना में उसे आंशिक रूप से चोट आई है। सौभाग्य से इस हादसे में किसी को बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन से संबंधित कागजात जब्त कर लिए हैं और मामले की जांच में जुट गई है।
