Advertisements


मधुबन कोठी में हादसा, झंडा बांधते समय युवक गंभीर
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) :
जैन तीर्थ नगरी मधुबन के बीस पंथी कोठी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। झंडा बांधने के दौरान 22 वर्षीय युवक दिलीप बेसरा गेट से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
बताया गया कि केंदुआ डीह निवासी दिलीप बेसरा लेदो मांझी का पुत्र है। झंडा बांधते समय संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मधुबन की कोठियों में लंबे समय से बिना सुरक्षा मानकों के मजदूरों से काम कराया जाता है। इस लापरवाही के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रबंधन और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
