एसएनएमएमसीएच में डॉक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार मामला: ड्यूटी से नदारद होम गार्ड के जवानों पर कार्रवाई के निर्देश,

Advertisements

एसएनएमएमसीएच में डॉक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार मामला: ड्यूटी से नदारद होम गार्ड के जवानों पर कार्रवाई के निर्देश,

उपायुक्त ने सुरक्षा का दिलाया भरोसा, डॉक्टरों ने शुरू की ओपीडी सेवा

डीजे न्यूज, धनबाद:

गुरुवार को एसएनएमएमसीएच में डॉक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन ने शुक्रवार को एसएनएमएमसीएच अधीक्षक, एसएनएमएमसीएच प्रिंसिपल, डॉक्टर के साथ समाहरणालय में बैठक की।

इस दौरान एसएनएमएमसीएच अधीक्षक,  प्रिंसिपल तथा डॉक्टरों ने घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी उपायुक्त को दी। साथ हीं उन्होंने उपायुक्त से घटना पर कार्रवाई के साथ साथ सुरक्षा की मांग की। डॉक्टरों ने बताया की  इमरजेंसी डिपार्टमेंट में घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड के जवान वहां मौजूद नही थे।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए ड्यूटी पर मौजूद न रहने वाले होमगार्ड के जवानों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल परिसर मे हूटर लगाने के निर्देश दिए ताकि ऐसी किसी भी आकस्मिक घटना होने पर तुरंत सभी को सूचना मिल जाए। यह हूटर अस्पताल परिसर में बने आरक्षी चौकी में भी लगे ताकि पुलिस के जवान तुरंत वहां पहुंच सके। इसके अलावा उन्होंने अधीक्षक, एसएनएमएमसीएच को पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सभी डॉक्टरों को भरोसा दिलाया की एसएनएमएमसीएच अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे, साथ हीं दुर्व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। इसके बाद डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा शुरू करने का निर्णय लिया।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था नौशाद आलम, सरायढेला थाना प्रभारी सहित अन्य मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top