बगोदर में मिनी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

Advertisements

बगोदर में मिनी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
डीजे न्यूज, बगोदर,गिरिडीह  :
बगोदर पुलिस ने अटका कुबरीटांड़ में संचालित अवैध अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन कर तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री, खाली बोतलें, ढक्कन, कच्चा स्प्रिट, रेपर और विभिन्न ब्रांड की तैयार शराब जब्त की है। साथ ही शराब की खरीद-बिक्री में प्रयुक्त एक कार को भी जब्त किया गया है।
शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे बगोदर-सरिया एसडीपीओ ने बगोदर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि अटका कुबरीटांड़ में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का निर्माण हो रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम में इंस्पेक्टर अजय कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, आनंद कच्छप और अनुशेक कुमार शामिल थे। टीम ने गुप्त स्थान पर छापेमारी कर अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा अवैध शराब कारोबार में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top