पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर

Advertisements

पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर

डीजे न्यूज, धनबाद:

डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने की।  प्रशिक्षण में राज्य से उपनिदेशक रांची डॉ मुकेश कुमार मौर्य द्वारा निरीक्षण भी किया गया। उनके साथ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका रानी भी थी।

मास्टर ट्रेनर्स के रूप में सुनीता कुमारी, कामिनी कुमारी, बीना कुमारी, मुगली हांसदा उपस्थित थी। प्रशिक्षकों ने 0-3 वर्ष के बच्चों के लिए नवचेतना तथा 3-6 वर्ष के लिए आधारशिला की जानकारी दी गई। डॉ मौर्य ने आईसीडीएस के महत्व तथा सेविका के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। इसके अलावा यह कार्यक्रम बाघमारा प्रखंड में भी की गई।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया की पोषण भी पढ़ाई भी” भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के एक कार्यक्रम है जो बच्चों के समग्र विकास पर केंद्रित है, जहाँ उन्हें पर्याप्त पोषण के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा भी प्रदान की जाती है। इस कार्यक्रम के तहत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे खेल-खेल में बच्चों को पढ़ा सकें और उनके समग्र शारीरिक व मानसिक विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकें। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों में कुपोषण को खत्म करना और उन्हें स्कूल के लिए तैयार करना है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top