ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव से कराया अवगत 

Advertisements

ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव से कराया अवगत

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद:

डिग्री कॉलेज टुंडी के पहल पर जाताखुंटी में शुक्रवार को नशा मुक्ति पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गाँव के लोगों, विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें नशामुक्त स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना था।

कॉलेज के प्राचार्य डॉo इंद्रजीत कुमार ने स्वागत भाषण देते हुए नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई और इसके खिलाफ सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया। नशा मुक्त भारत अभियान के कॉलेज कोऑर्डिनेटर प्रोo अविनाश कुमार ने नशीली दवाओं और मादक पदार्थो के दुष्प्रभाव से बचाव पर प्रकाश डाला। कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, गीत और भाषण के माध्यम से नशा मुक्त समाज का संदेश दिया।

गाँव के लोग भी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए और नशा मुक्ति की शपथ ली। वक्ताओं ने शराब, तंबाकू, गुटखा और नशीली दवाओं के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नशा व्यक्ति के साथ-साथ परिवार और समाज के लिए भी विनाशकारी है।

कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों ने गाँव में रैली भी निकाली और लोगों को नशा छोड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा अनेक छात्र – छात्राएँ उपस्थित हुए l

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top