

लंबित वादों के निष्पादन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : रामनिवास यादव
डीजे न्यूज, गिरिडीह :

समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सामान्य, विधि, उच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों से जुड़े लंबित वादों की विस्तृत समीक्षा की और समयबद्ध तरीके से उनके निष्पादन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्यायालयीन मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी शपथ पत्र दायर कर शीघ्र कार्रवाई करें।
उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि गंभीर एवं जटिल मामलों को तत्काल संज्ञान में लाते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि आमजन को न्याय समय पर मिल सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी (गिरिडीह व खोरीमहुआ), जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, विधि शाखा, जिला उप-निबंधक, सभी अंचलाधिकारी, सामान्य शाखा व विधि शाखा के प्रधान सहायक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
