

रोजगार मेला में 70 युवा चयनित
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया में शुक्रवार को बीसीसीएल के सीएसआर विंग के पहल पर तथा लर्नड स्किल लिमिटेड के सहयोग से जॉब फेयर (कैरियर ड्राइव) का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला में एक्सिस बैंक, टाटा इलेक्ट्रॉनिक, एमआरएफ टायर्स, अरविंद टैक्सटाइल्स तथा एवंटेक कंपनियों ने भाग लिया। रोजगार मेला में आरएसपी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावे क्षेत्र के अन्य सैकड़ों शिक्षित युवाओं ने भाग लिया। आवेदकों की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास थी। विभिन्न पदों के लिए युवाओं का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें करीब 70 युवाओं का चयन किया गया। चयनित आवेदकों को देश के विभिन्न स्थानों पर योगदान के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर निलेश कुमार सिंह, बीसीसीएल के सीएसआर प्रमुख रूपल भार्गव, स्किल लिमिटेड के वीरेंद्र कुमार एवं त्रिपुरारी दत्त ने संयुक्त रूप से किया। कॉलेज के प्राचार्य ने कहां की जॉब फेयर का उद्देश्य कॉलेज तथा अगल-बगल के युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों से सीधे जोड़कर उनका सुनहरा भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना है। इस अवसर पर कॉलेज के प्रो रजनी बाड़ा, प्रो रमेश सरदार, डॉ सुरेश सिंह मुंडा, निशा सिंह, अनूप नारायण, उत्कर्ष दीक्षित आदि थे।
