जामताड़ा कॉलेज में यूजी सेमेस्टर 4 ग्रुप बी की परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित, 10 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

Advertisements

जामताड़ा कॉलेज में यूजी सेमेस्टर 4 ग्रुप बी की परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित, 10 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
डीजे न्यूज, जामताड़ा:
जामताड़ा कॉलेज, जामताड़ा में अंडर ग्रैजुएट सत्र –  2022-26 के सेमेस्टर 4 के ग्रुप बी की परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई थीं, जिससे परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की बाधा नहीं आई। जामताड़ा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीयूष माल पहाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि अंग्रेज़ी, संथाली, उर्दू और इतिहास की परीक्षा आयोजित की गई। इन विषयों के लिए कुल 462 विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिनमें से 10 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। डॉ. पहाड़िया ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल बना रहा और अनुशासन बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए थे। केंद्र पर परीक्षा से पूर्व सभी विद्यार्थियों की उचित तरीके से जांच की गई और परीक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराया गया। कॉलेज प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया था कि परीक्षा हॉल में बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल, और शांत वातावरण की व्यवस्था की ग ई थी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top