

छात्राओं को खिलाई ग ई फाइलेरिया रोधी दवा
डीजे न्यूज, जामताड़ा:
फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जामताड़ा की छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू मनोज तिवारी द्वारा छात्राओं को फाइलेरिया बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी देने से हुई। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से फैलने वाली गंभीर बीमारी है, जिसे होने के बाद पूरी तरह से ठीक करना मुश्किल है। लेकिन यदि समय पर दवा का सेवन किया जाए तो इस बीमारी से बचा जा सकता है। दवा सेवन से पूर्व छात्राओं को समझाया गया कि दवा खाली पेट नहीं लेनी चाहिए और यदि कोई पहले से किसी अन्य बीमारी का इलाज करवा रही हो, तो वह डॉक्टर की सलाह के बिना दवा न लें। दवा सेवन के बाद संभावित प्रतिकूल प्रभाव जैसे बुखार, उल्टी या बदन दर्द आदि के बारे में भी बताया गया और छात्राओं को आश्वस्त किया गया कि ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि वे तुरंत स्कूल की शिक्षिका से संपर्क करें। सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम में एएनएम निशु कुमारी, चमेली रानी बेसरा, और सहिया साथी निरोजनी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
