Advertisements



उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्याएं, निष्पादन का दिया निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
उपायुक्त रामनिवास यादव ने गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजनों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निराकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को समय पर राहत मिल सके। जनसुनवाई में पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, जिन पर प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को हिदायत दी कि सभी शिकायतों का निष्पादन पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ किया जाए, जिससे आम जनता का भरोसा प्रशासन पर और मजबूत हो सके।
