हर घर नल जल योजना को गति दें, ग्रामीणों को मिले शुद्ध पेयजल : देवघर उपायुक्त

Advertisements

हर घर नल जल योजना को गति दें, ग्रामीणों को मिले शुद्ध पेयजल : देवघर उपायुक्त

जल सहिया की रिक्तियों पर शीघ्र नियुक्ति, एनओसी से जुड़े मामलों का ससमय करें निष्पादन : नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तथा जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में उपायुक्त ने संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुँचाना सरकार का उद्देश्य है, ऐसे में योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी चालू योजनाओं में RMS अधिष्ठापन कर उसे क्रियाशील बनाया जाए।

उपायुक्त ने जलापूर्ति, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण और रख-रखाव की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्य सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल, शौचालय और कस्तूरबा विद्यालयों व हाई स्कूलों में इंसीनरेटर मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बैठक में उपायुक्त ने जल सहिया की रिक्तियों पर शीघ्र नियुक्ति करने और एनओसी से जुड़े मामलों का समय पर निष्पादन करने को भी कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अब तक जिन घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध नहीं है, वहां जल्द से जल्द Functional Household Tap Connection (FHTC) सुनिश्चित किया जाए।

समीक्षा बैठक में डीएमएफटी, एमपी-एमएलए फंड, सीएसआर, एससीए, अनटाइड फंड आदि योजनाओं के तहत चल रहे पेयजलापूर्ति कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

मौके पर उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी अंजना, कृषि पदाधिकारी
वीणा समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top