Advertisements


डायरिया प्रभावित दो न ए मरीज सिंगरायडीह में मिले
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद:
प्रखंड क्षेत्र के सिंगरायडीह गांव में गुरुवार को अमित टुडू एवं अनीता टुडू डायरिया ग्रसित पाए ग ए। दोनों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी टुंडी भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्र के प्रभावित गांव में नजर बनाए हुए है और जांच के लिए भ्रमण कर रहीं हैं। टीम ने गांव का भ्रमण किया और जांच कर कई मरीजों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई। सतर्कता और जागरूकता अभियान चलाते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डाक्टर विकास राणा के नेतृत्व में क्षेत्र के कई विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया और स्कूली बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया। साथ ही साफ सफाई के अभाव में होने वाले विभिन्न बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी।
