

आईडीबीआई बैंक नवाडीह शाखा ने पुस्तकालय में उपलब्ध कराया फर्नीचर व अन्य उपस्कर
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद : आईडीबीआई बैंक, नवाडीह शाखा ने सीएसआर सीड 2.0 कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पीएम श्री आदर्श मध्य विद्यालय राजगंज के पुस्तकालय में फर्नीचर व डस्टबीन मुहैया कराया। राजगंज मुखिया बंदना बारूई ने कार्यक्रम का उदघाटन फीता काटकर की। बैंक प्रबंधक समीर कुमार दे, बालीपुर शाखा प्रबंधक संदीप दत्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय दे, प्रधानाध्यापक रामानंद पासवान (मध्य विद्यालय), आनंद कुमार (हाईस्कूल), सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार दे, वि प्र स अध्यक्ष, उपाध्यक्ष राघव मुंशी, संकुल सेवी पवन कुमार व सभी शिक्षक उपस्थित थे। प्रबंधक समीर कुमार दे ने कहा कि बेहतर शिक्षा का माहौल व स्वच्छता के मद्देनजर विद्यालय को चार बुक सेल्फ आलमीरा, टेबल, पचास कुर्सी, एक कार्यालय चेयरमैन व टेबल एवं सात डस्टबीन प्रदान किए जा रहे हैं। कहा कि बैंक का सामाजिक व शैक्षणिक विकास पर विशेष ध्यान है।
