अवैध रूप से पत्थर, बालू एवं कोयला का दोहन बंद कराएं राज्य सरकार: विधायक राज सिन्हा

Advertisements

अवैध रूप से पत्थर, बालू एवं कोयला का दोहन बंद कराएं राज्य सरकार: विधायक राज सिन्हा
डीजे न्यूज, धनबाद: विधायक राज सिन्हा ने कार्यस्थगन सूचना के माध्यम से सदन में जल, जंगल और जमीन की लूट के मामले की ओर ध्यान आकर्षित किया। विधायक ने कहा कि एक ओर पत्थर, बालू एवं कोयला का दोहन विभिन्न अवैध माध्यमों से की जा रही है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रदूषण व पर्यावरण असंतुलन का खतरा उत्पन्न हो रहा है
इससे यह परिलक्षित होता है कि इन कुकृत्यों के लिए इन लोगों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। वर्तमान सरकार के संरक्षण में शासक-प्रशासन की मिलीभगत से यह चल रही है।
राज्य में जहाँ एक तरफ बालू का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है, वहीं दूसरी ओर पत्थर, कोयला व अन्य भूसंपदाओं के बिना बन्दोबस्त किए उत्पन्न कार्य जारी है। आमजन को राज्य की कल्याणकारी योजनाओं यथा अंबेडकर आवास, प्रधानमंत्री आवास बनाने में भी कठिनाइयाँ हो रही है। पूरे राज्य की नदी को जड़ से खोदकर व महत्वपूर्ण कच्चे अवशेषों के अवैध/अतिक्रमित तरीके से बेच दिया जा रहा है। नियम-कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए यह कार्य बदस्तूर जारी है। इस कारण पहाड़ों पर वर्षों से लगे वृक्ष की भी कटाई बेहिसाब हो रही है। दुःखदायी यह है कि संबंधित विभाग द्वारा उक्त कार्यों में उन माफियाओं को अप्रत्यक्ष मदद की जा रही है।
विधायक ने सदन के सभी कार्यों को रोककर वर्तमान राज्य सरकार यहाँ के जल, जंगल और जमीन को सुरक्षित रखने के साथ-साथ लोगों को सुरक्षा व पर्यावरण प्रदूषण व असंतुलन से उत्पन्न खतरे से सुरक्षा करने हेतु महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय पर चर्चा कराई जाय।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top