

बलियापुर की खबरें:-
करम महोत्सव की सफलता को गांवों का दौरा
डीजे न्यूज, बलियापुर:
करमा पर्व को सफल बनाने के लिए झारखंड सांस्कृतिक विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार क्षेत्र का दौरा किया। आगामी 2 सितंबर को बलियापुर प्लस टू हाई स्कूल मैदान में करम महोत्सव एवं जावा नृत्य गीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
इसकी जानकारी देते हुए मंच के प्रेमचंद महतो ने बताया कि क्षेत्र के बलियापुर, रखीतपुर बरमूड़ी, बाघजोबड़ा, पहाड़पुर, लालाडीह आदि गांव का दौरा कर लोगों से संपर्क स्थापित किया। कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की ग ई। दौरे में बुधन लाल महतो, सुनील महतो, प्रेमचंद महतो, दिलीप महतो आदि थे।
—————————————–
सड़क पर गतिरोध बनाने की मांग
बलियापुर’: बलियापुर 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र किस्कू ने धनबाद के एसएसपी को आवेदन देकर बलियापुर -धनबाद जाने वाली हीरक रोड पर सड़क दुर्घटना की आशंका को देखते हुए कर्माटांड़ मोड़ के पास सड़क पर गतिरोध बनाने की मांग किया है । उन्होंने आवेदन में कहा है कि प्रधानखंटा रेल ओवर ब्रिज पर दरारें आने के बाद बलियापुर- गोविंदपुर रोड पर भारी वाहनों का परिचालन पर रोक है। सभी प्रकार की वाहनें बलियापुर से धनबाद -भूईफोड़- हीरक रोड से ही गुजरती है। कहा है कि कर्माटांड़ मोड़ के पास सड़क किनारे सप्ताह में 2 दिन हटिया लगता है। हटिया के कारण भीड़भाड़ होने के बावजूद वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है जिससे दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता है। इसके पूर्व कर्माटांड़ मोड़ के पास कई दुर्घटनाए घट चुकी है। प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने कर्माटांड़ मोड़ के पास सड़क पर आधा दर्जन गतिरोध बनाने की मांग किया है।
——————————-
विघ्नहर्ता के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बलियापुर: बलियापुर स्थित हटिया परिसर में आयोजित भगवान गणेश की पूजा एवं प्रतिमा के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। पूजा एवं मेला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूजा कमेटी के रुपेश पाल, मोहन स्वर्णकार, रोहित पाल, प्रेमचंद पाल, मदन दास, विकास दास, विवेक पाल, आशीष पाल, सौरभ, शंभू आदि सक्रिय हैं।
