Advertisements


डिगवाडीह में गणेश पूजा शुरू, सांसद ढुलू ने किया पंडाल का उदघाटन
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:

डिगवाडीह सर्कस मैदान में आयोजित गणेश पूजा महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को हुआ। पूजा पंडाल का उद्धघाटन धनबाद सांसद ढुलू महतो ने किया उन्होंने कहा कि डिगवाडीह गणेशपूजा की धूम कोयलांचल ही नही प्रदेश के अलावा दूसरे प्रदेशों में ख्याति बरकरार रखे हुए हैं। कमिटी के लोगो को आश्वासन दिया कि पूजा का आयोजन में हर तरह का सहयोग किया जाएगा ।
कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एम के ठाकुर, उत्सव राम , उज्जवल मंडल ,मोहन यादव , सोनू मल्लिक ,दिनेश यादव, सूरज पासवान, संदीप श्रीवास्तव, अमृत मोदी आदि थे।
