होटल व राशन दुकानों में छापामारी, भारी मात्रा में शराब बरामद 

Advertisements

होटल व राशन दुकानों में छापामारी, भारी मात्रा में शराब बरामद 

डीजे न्यूज, जामताड़ा:

जामताड़ा पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल एवं किराना दुकानों में छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब व बीयर बरामद किया है।  इस संदर्भ में एसपी राजकुमार मेहता  को गुप्त सूचना मिली थी कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों एवं किराना दुकान में अवैध रुप से विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर  जामताड़ा सर्किल के  इंस्पेक्टर राजेश मंडल के नेतृत्व में पाँच अलग-अलग टीम का गठन किया गया। सभी टीमों एवं नारायणपुर थाना प्रभारी मुराद हसन के साथ के  छह होटलों में एक साथ छापामारी की गई।  बुधवार को झिलुवा (खरबनी) स्थित राशन दुकानों में अवैध विदेशी शराब के विरुद्ध छापामारी की गई। जिसमें बिनोद मंडल के घर सह दुकान से 6 पीस रॉयल स्टैग एवं 18 पीस केन बीयर, जितेन्द्र मंडल झिलुवा के घर सह राशन दुकान से 34 केन बीयर तथा दिनोज मंडल झिलुवा के घर सह राशन दुकान से 13 केन बीयर बरामद की गई है। इस संबंध में विधि सम्मत कारवाई की जा रही है।

जप्त सामान

बैड मंकी केन बीयर 51 पीस, गॉड फादर केन बीयर 01 पीस,

रॉयल स्टेग कंपनी का शराब 06 पीस (प्रत्येक 375 मिली)

 

छापामारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी

इंस्पेक्टर राजेश मंडल नगर प्रभाग जामताड़ा, मुराद हसन (थाना प्रभारी नारायणपुर), एसआई संजय कुमार सिंह (तकनिकी शाखा),

प्रकाश सेठ (साइबर थाना, विनोद सिंह (साइबर थाना), कृष्णा कुमार (नारायणपुर थाना) एएसआई हिरालाल महतो (साइबर थाना) छापेमारी दल में शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top