टुंडी पावर हाउस में लूट के मामले में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल 

Advertisements

टुंडी पावर हाउस में लूट के मामले में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल 

 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद:

टुंडी थाना क्षेत्र के टुंडी मुख्यालय स्थित बिजली पावर हाउस में बीते फरवरी माह में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने झरिया थाना क्षेत्र के शमशेर नगर निवासी मोहम्मद इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि बीते फरवरी माह में पावर हाउस में डकैती होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।  अनुसंधान के क्रम में मोबाइल लोकेशन के आधार पर झरिया थाना क्षेत्र के शमशेर नगर निवासी मोहम्मद इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान शमशेर ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। साथ ही पावर हाउस से लूटे गए मैनडेज कर्मी आशुतोष कुमार जायसवाल के मोबाइल भी बरामद किया गया है। आरोपित ने टोटो की बैटरी समेत अन्य सामान बेचने की बाबत भी कही। आरोपित ने घटना में शामिल अन्य साथियों की जानकारी भी पुलिस को दी। पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार उक्त अपराधी के विरुद्ध निमियाघाट थाना में भी  एफआईआर दर्ज है जहां से वह जेल जा चुका हैं।

विदित हो कि बीते फरवरी माह में अपराधियों ने टुंडी मुख्यालय स्थित पावर हाउस में घटना को अंजाम दिया था। पावर हाउस के कर्मियों को बंधक बनाकर मैनडेज कर्मी कर्मी तेजलाल गोप की टोटो गाड़ी से पांच बैटरी तथा आशुतोष कुमार जायसवाल के करीब ₹50000 कीमत की मोबाइल, चांदी की चेन और पावर हाउस में रखे स्क्रैप बैटरी समेत अन्य सामान लूट कर ले गए थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top