Advertisements


सांसद ने बेंगू ठाकुर के स्वास्थ्य की ली जानकारी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
धनबाद के सांसद ढुलू महतो बुधवार को बलियापुर के सिंदूरपुर गांव पहुंचे। सांसद ने झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के बेंगू ठाकुर से उनके घर पर मुलाकात की। सांसद ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्रेम कुमार महतो, संजू महतो, विनय मुखर्जी, साधना मुखर्जी आदि थे।
