राज्यपाल से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष, जामताड़ा में स्नातकोत्तर  व बीएड की पढ़ाई शुरू कराने को मांगपत्र सौंपा

Advertisements

राज्यपाल से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष, जामताड़ा में स्नातकोत्तर  व बीएड की पढ़ाई शुरू कराने को मांगपत्र सौंपा
डीजे न्यूज, जामताड़ा:
जामताड़ा भाजपा के जिलाध्यक्ष सुमित शरण नें बुधवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात किया। जिलाध्यक्ष ने जामताड़ा ज़िला में स्नातकोत्तर  व बीएड की पढ़ाई प्रारम्भ कराने के बाबत राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष नें कहा कि जामताड़ा जिले में स्नातकोत्तर व बीएड की पढ़ाई आजादी के 78 वर्षो के बाद भी नहीं होना काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्र-छात्राए आज भी बड़ी संख्या में स्नातकोत्तर व बीएड की पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं या उन्हें दूसरे जिला या राज्यों में जाना पड़ता है। जिसके कारण जिले की महिलाएं ज्यादातर स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं कर पा रही है या  इस स्थिति में  पढ़ाई छोड़ दे रही है। अगर ये पढ़ाई जामताड़ा ज़िला में शुरू होती है तो कर्माटांड़, फतेहपुर, नारायणपुर, नाला, कुंडहित, मिहिजाम सहित पूरे जिले के युवाओं और महिलाओं को फायदा होगा। उनका पढ़ाई का सपना साकार होगा। कुछ साल पहले भी जामताड़ा महाविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा अलग-अलग तरीकों से जामताड़ा महाविद्यालय में स्नातकोत्तर व बीएड की पढ़ाई की मांग की जा रही थी। ये बहुत पुरानी मांग है जो सीधे इस जिले के युवाओं के भविष्य से जुड़ा है।
राज्यपाल ने कहा कि उचित कार्रवाई हेतु ज्ञापन को अग्रसारित कर दिया जायेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top