बीडीओ के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना, अबुआ आवास लाभुक मीना देवी को मिलेगा भुगतान

Advertisements

बीडीओ के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना, अबुआ आवास लाभुक मीना देवी को मिलेगा भुगतान

डीजे न्यूज, बिरनी,गिरिडीह :

मंझिलाडीह की वेघर अबुआ आवास लाभुक मीना देवी द्वारा आवास निर्माण की दूसरी किस्त राशि नहीं मिलने को लेकर परिवार व घरेलू बकरी के साथ शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। धरना समाप्ति का कारण बीडीओ फणीश्वर रजवार, प्रमुख रामु बैठा एवं उपप्रमुख शेखर शरण दास का हस्तक्षेप और आश्वासन रहा।

दरअसल, मीना देवी सोमवार से प्रखंड मुख्यालय में परिवार समेत धरना पर बैठ गई थीं। मंगलवार को भाकपा माले के नेता-कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में धरना पर शामिल हो गए। सूचना मिलते ही गिरिडीह उप विकास आयुक्त ने बीडीओ को तुरंत हस्तक्षेप का निर्देश दिया।

बीडीओ का आश्वासन

बीडीओ ने पीड़ित महिला को आश्वस्त किया कि –

बंद पड़े बैंक खाते को शीघ्र ही चालू कराने हेतु बैंक को पत्र भेजा जाएगा।

अबुआ आवास की दूसरी किस्त राशि भुगतान के लिए जिओ टैगिंग कर उपविकास आयुक्त से मार्गदर्शन लिया जाएगा।

दिशा-निर्देश प्राप्त होते ही तीन दिनों के भीतर राशि भुगतान कर दिया जाएगा।

बीडीओ ने यह भी स्वीकार किया कि पंचायत सचिव एवं मुखिया की लापरवाही से यह समस्या उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास स्वीकृति से पहले सही तरीके से जांच कर ली जाती तो महिला को इतनी परेशानी नहीं उठानी पड़ती। पंचायत सेवक व मुखिया से स्पष्टीकरण मांगा गया है और आवश्यक कार्रवाई उपविकास आयुक्त के आदेश पर होगी।

माले नेताओं का आरोप

भाकपा माले के प्रखंड सचिव शेखर शरण दास और राज्य कमेटी सदस्य सीताराम सिंह ने सवाल उठाया कि जब मीना देवी को 2007-08 में पंडित दीनदयाल आवास मिल चुका था, तो 2023 में अबुआ आवास की स्वीकृति किस आधार पर दी गई और भुगतान कैसे हुआ। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पंचायत सेवक पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और भी उग्र होगा।

मौके पर माले नेता सीताराम सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष एतवारी वर्मा, मुखिया सहदेव यादव, विजय दास, पंसस टेकनारायण पंडित समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top