
हेसला में सड़क दुर्घटना, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
डीजे न्यूज, बगोदर, गिरिडीह :
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित हेसला हाई स्कूल के पास शुक्रवार सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हेसला निवासी स्व. दुलारचंद सिंह के 24 वर्षीय पुत्र श्याम लाल कुमार सिंह के रूप में हुई है।
रोड क्रॉस करने के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, युवक रोड क्रॉस कर रहा था, तभी बगोदर से डुमरी की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर जुटी भीड़, परिजनों में मातम
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पूर्व विधायक पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलने पर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान मिथलेश यादव, पंसस प्रतिनिधि अमजद खान, मुकेश कुमार सहित कई स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की शिनाख्त में जुटी है।