

डुमरा गोलीकांड:
तीन नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

फोरेंसिक टीम ने एकत्रित किया खून के नमूने
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद):
बाघमारा के डुमरा-फुलारीटांड़ सड़क पर स्थित बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय के समीप मंदरा पंचायत के पूर्व मुखिया शंकर बेलदार पर सोमवार शाम हुई गोली बारी की घटना में बाघमारा पुलिस ने तीन नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने जख्मी शंकर के बयान के आलोक में
तेलोटांड निवासी विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ विशु (35 वर्ष) , मधुबन थाना क्षेत्र के बेनीडीह -फुलारीटांड़ निवासी अभय पासवान उर्फ बंगाली ( 27 वर्ष), बरोरा थाना क्षेत्र के अपर मंदरा निवासी विमल पासवान ( 27 वर्ष ) सहित दो अज्ञात को आरोपित किया है।
इधर मंगलवार को फोरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। टीम बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची, जहां जख्मी हालत में शंकर भागकर पहुंचे थे। टीम ने वहां पड़े खून के धब्बों को निशान से घेरा और नमूने एकत्रित की।
पुलिस ने कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी ले गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही है।
जख्मी शंकर धनबाद के अस्पताल में इलाजरत हैं। उनके शरीर से गोली निकाल दी ग ई है, लेकिन अभी भी वह चिकित्सकों की निगरानी में है। बता दें कि जख्मी पूर्व मुखिया शंकर की पत्नी फिलहाल मंदरा पंचायत की मुखिया हैं।
