लातेहार में ग्रेड-4 वेतनमान में शिक्षकों की प्रोन्नति, दूसरे जिलों के शिक्षकों की भी बढ़ी उम्मीदें

Advertisements

लातेहार में ग्रेड-4 वेतनमान में शिक्षकों की प्रोन्नति, दूसरे जिलों के शिक्षकों की भी बढ़ी उम्मीदें

डीजे न्यूज, लातेहार :

लंबे इंतजार के बाद लातेहार जिले में विभागीय प्रोन्नति नियमावली 1993 के तहत ग्रेड-4 (स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान) में प्राथमिक शिक्षकों को प्रोन्नति दी गई। 2018 और 2019 के बाद 2025 में यह प्रोन्नति होने से शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।

 

शिक्षक संघ के नेताओं ने जताई खुशी

 

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, संगठन सचिव असदुल्लाह अहमद, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, सलाहकार समिति के वरीय सदस्य सुनील कुमार, पलामू जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे, महासचिव अमरेश कुमार सिंह और पलामू प्रमंडल सोशल मीडिया प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता ने लातेहार में हुई प्रोन्नति पर हर्ष व्यक्त किया है।

 

अन्य जिलों में भी प्रोन्नति की उम्मीद

 

शिक्षक संघ के नेताओं ने उम्मीद जताई है कि अन्य जिलों में भी जल्द ही प्रोन्नति प्रक्रिया में तेजी आएगी। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यह शिक्षकों के हितों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।

 

शिक्षकों में उत्साह

 

लंबे समय से प्रोन्नति का इंतजार कर रहे शिक्षकों ने लातेहार जिले में हुई ग्रेड-4 की प्रोन्नति को एक सकारात्मक पहल बताया है। उन्होंने राज्य सरकार से अन्य लंबित मामलों को भी शीघ्र हल करने की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top