हर प्रखंड में बनेंगे नरेगा पार्क आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शीघ्र जमीन चिन्हित करने का निर्देश

Advertisements

हर प्रखंड में बनेंगे नरेगा पार्क

आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शीघ्र जमीन चिन्हित करने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद: ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, झारखंड जल छाजन सहित अन्य योजनाओं की मंगलवार को समीक्षा हुई। अध्यक्षता करते हुए डीसी आदित्य रंजन ने सभी बीडीओ को प्रखंड में नरेगा पार्क बनाने का निर्देश दिया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शीघ्र जमीन चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू कराने को कहा।
जहां आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण पूरा हो गया है उसके हैंड ओवर से पहले सभी जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लेने के लिए निर्देशित किया।
उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड की व्यवस्था सुदृढ़ करने का दायित्व प्रखंड विकास पदाधिकारी का है। उन्हें अपने प्रखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास योजना, पेयजल, सड़क, बिजली, पंचायत भवन, जन वितरण प्रणाली सहित सभी संरचनाओं पर ध्यान केंद्रित कर उसे सुदृढ़ करना है। उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए विलेज डेवलपमेंट प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। नरेगा अभिसरण (कन्वर्जेंस) से ऐसी योजना लेने का निर्देश दिया जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अबुआ आवास योजना, मनरेगा, महात्मा गांधी नरेगा, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, 100 दिनों के लिए प्रदान किया गया रोजगार, महिलाओं की भागीदारी, आंगनबाड़ी केंद्र, राष्ट्रीय संसाधन प्रबंधन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम, सांसद आदर्श ग्राम के साथ-साथ झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी तथा झारखंड जल छाजन आदि की समीक्षा की।
बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, सभी बीडीओ, डीआरडीए के प्रोजेक्ट ऑफिसर  मनोज कुमार, रूपेश कुमार, पीएम आवास के जिला समन्वयक सुशांत कुमार, सभी प्रखंड समन्वयक मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top