टुंडी में अंधविश्वास का कहर, महिलाओं को डायन बताकर किया प्रताड़ित

Advertisements

टुंडी में अंधविश्वास का कहर, महिलाओं को डायन बताकर किया प्रताड़ित

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :

धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र में डायन बताकर महिलाओं को प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और डायन-भूत कहकर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी।

 

डर से गांव छोड़ने को मजबूर परिवार

 

पीड़ित महिलाओं का कहना है कि आरोपियों के भय से पूरा परिवार गांव छोड़कर भागने को मजबूर है। उनका आरोप है कि गंभीर धमकियों के कारण वे अपने ही घर में लौटने से डर रहे हैं।

 

एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

 

पीड़ित परिवार ने टुंडी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मिलकर मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

 

मीडिया के सामने छलका दर्द

 

मीडिया से बातचीत में पीड़ित परिवार ने कहा कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी जान को खतरा बना रहेगा। लगातार मिल रही धमकियों से वे बेहद डरे हुए हैं।

 

पुलिस ने शुरू की जांच

 

इस मामले को लेकर टुंडी पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

 

यह घटना अंधविश्वास और सामाजिक कुरीतियों की भयावह सच्चाई को उजागर करती है, जहां महिलाओं को डायन बताकर उत्पीड़ित किया जा रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top