जिला आइकन श्वेता किन्नर बनीं झरखण्ड ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड का सदस्य

Advertisements

जिला आइकन श्वेता किन्नर बनीं झरखण्ड ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड का सदस्य
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
किन्नर समाज के झरखंड प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के जामाडोबा आवास में रहने वाली तेज तर्रार श्वेता किन्नर को झरखण्ड ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया गया है।
श्वेता धनबाद जिला आइकॉन भी है।
सदस्य बनने पर श्वेता ने अपनी गुरु छमछम देवी के पांव छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्वेता ने बताया की अब समाज के कल्याण के लिए हर स्तर पर प्रयास को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा की जिला में सभी समाज का भवन है, लेकिन किन्नर के लिए कोई भवन नहीं है। समाज के लिए जल्द ही गरिमा गृह निर्माण कराने की मांग सरकार से किया जाएगा। उन्होंने कहा की गरिमा गृह बन जाने से प्रदेश स्तरीय या रास्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने में सहूलियत होगी।
उन्होंने समाज को शिक्षित, स्वास्थ्य जांच, एंबुलेंस की व्यवस्था कराने की मांग राज्य सरकार से की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top