योगासना प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल बना ओवरऑल विजेता व बीएसएम स्कूल बना उपविजेता 

Advertisements

योगासना प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल बना ओवरऑल विजेता व बीएसएम स्कूल बना उपविजेता 

 200 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया कौशल

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

श्याम मंदिर प्रांगण में रविवार को चतुर्थ जिला स्तरीय योगासना प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में जिलेभर के विभिन्न स्कूलों और क्लबों से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने विविध योगासनों का प्रदर्शन कर दर्शकों को आकर्षित किया।

गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट्स संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों में बालक-बालिका एवं महिला-पुरुष वर्गों के बीच आयोजित की गई। इसमें कार्मेल स्कूल ओवरऑल विजेता तथा बीएसएम स्कूल उपविजेता रहा। इस प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल, बीएसएम, बीएनएस डीएवी, मोंगिया स्कूल, गुरुनानक विद्यालय, सीसीएल डीएवी, किरण पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस, द बैलेंस पाथ एकेडमी, कमला नेहरू मध्य विद्यालय, दिया पब्लिक, आचार्य पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, योद्धा एकेडमी, जीडी बगेड़िया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सहित कई अन्य संस्थानों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया, इसके बाद जीडी बगेड़िया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्रों ने योग का अद्भुत डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया। जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में चार तरह के इवेंट – ट्रेडिशनल, कलात्मक एकल, कलात्मक युगल और तलात्मक युगल शामिल थे। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अब 28 से 31 अगस्त तक बोकारो के डीपीएस में होने वाली छठी राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि अजय बगड़िया ने सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक अमित कुमार (रांची) समेत संघ के राजेश जालान, नवीनकांत सिंह, बबलू सिन्हा, दयानंद जायसवाल, पुष्पा शक्ति, रोहित श्रीवास्तव, नितेश नंदन, सोनी कुमारी, मुक्ता कुमारी, आकाश कुमार स्वर्णकार सहित कई सदस्यों का योगदान रहा।

इस प्रतियोगिता ने जिले में योग को नई पहचान दिलाने के साथ ही खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्रदान किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top