घर-घर सत्यापन में तेजी लाएं बीएलओ : डीडीसी

0

घर-घर सत्यापन में तेजी लाएं बीएलओ : डीडीसी

डीजे न्यूज, धनबाद  : 28 जुलाई को उप विकास आयुक्त, धनबाद शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सभी ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं एचडीएम के साथ न्यू टाउन हॉल, धनबाद में Pre-Revision & SSR-24 से सम्बन्धित कार्य पर बैठक किया गया।

बैठक में खासकर बीएलओ द्वारा घर घर सत्यापन के कार्य मे तेजी लाने, ब्लैक एंड वाइट एवं खराब क्वालिटी के फोटो के कार्य मे प्रगति लाने, AMF कार्य को पूर्ण करने, बूथ रेशनलाइजेशन, 80+ आयु वर्ग के मतदाता का सत्यापन, ELC/चुनाव पाठशाला/मतदाता जागरूकता मंच, न्यूनतम फॉर्म संग्रह बूथ Pre-Revision 2023, SSR 2023 में सबसे कम फॉर्म संग्रह,लोकसभा चुनाव 2019 में जिन बूथों में सबसे कम मतदान प्रतिशत रही वैसे बूथों , विधानसभा चुनाव 2019 में जिन बूथों में सबसे कम मतदान प्रतिशत रही वैसे बूथों पर चर्चा की गई। साथ ही उप विकास आयुक्त ने इन सभी मुद्दों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *