

डुमरा में चली गोली, मंदरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर जख्मी, पुलिस जांच में जुटी, सोमवार शाम की घटना
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
बाघमारा के फुलारीटांड़ -डुमरा मुख्य सड़क मार्ग पर बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर सोमवार शाम दो बाइकों पर सवार अपराधियों ने मंदरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर बेलदार को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले। जख्मी शंकर को तीन गोली लगने की बात सामने आ रही है। जख्मी को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया है।

घटना की सूचना पाकर बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, तोपचांची इंस्पेक्टर असीम कमल टोपनो, कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह , बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार एवं बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार घटना दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है। पुलिस बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय के गार्ड सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके। पुलिस अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय के समीप से गुजर रहे शंकर को आवाज दी। शंकर डुमरा की ओर जा रहे थे। शंकर के नहीं रूकने पर अपराधियों ने फायरिंग शुरु कर दी। शंकर को कमर और पैर में गोली लगने की बात सामने आ रही है। जख्मी हालत में भी शंकर ने साहस का परिचय देते हुए बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय के अंदर घुस ग ए। तब तक फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ वहां जुट ग ई और जख्मी शंकर को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था में जुट ग ए।
