

भारतीय रिज़र्व बैंक राँची कार्यालय की वित्तीय साक्षरता पर विशेष पहल
डीजे न्यूज, धनबाद:
भारतीय रिज़र्व बैंक के राँची क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से सोमवार को सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लोवाडीह, बी.एस.एस. बालिका उच्च विद्यालय, धनबाद, +2 उच्च विद्यालय, धनबाद एवं यू.एच.एस. कोला कुसमा, धनबाद के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
बैंक के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद ने वित्तीय साक्षरता के प्रसार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में केंद्रीय बैंक के बुनियादी व विकासात्मक कार्यकलापों, बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग तथा सतर्कता और वित्तीय जन-जागरूकता के विभिन्न पहलुओं से छात्रों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में जादू के माध्यम से बैंकिंग, बजट, बीमा एवं निवेश आदि से जुड़े अनेक वित्तीय संदेशों को प्रसारित किया गया। प्रतिभागियों एवं शिक्षकों ने भारतीय रिज़र्व बैंक की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे पूरे प्रदेश में वित्तीय साक्षरता, वित्तीय समावेशन एवं जागरूकता को जन जन तक ले जाने की दिशा में एक अभूतपूर्व क़दम बताया।
साथ ही क्षेत्रीय निदेशक के नेतृत्व में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में छात्राओं के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक में अच्छे करियर विकल्प के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 90 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक के वित्तीय जागरूकता की दिशा में अनेक नवोन्मेषी पहलों के बारे में जानकारी दी गयी एवं छात्राओं के करियर संबंधी प्रश्नों का उत्तर दिया गया। दोनों कार्यक्रमों के अंत में प्रतिभागियों के लिए एक रोचक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को क्षेत्रीय निदेशक एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
