सोलर मोटर पंप खराब, खेतों को नहीं मिल रहा पानी बर्बाद हो रहा फसल, किसान की बढ़ रही चिंता
सोलर मोटर पंप खराब, खेतों को नहीं मिल रहा पानी बर्बाद हो रहा फसल, किसान की बढ़ रही चिंता
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुण्डी प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर में कुसुम योजना के तहत लगे सोलर संचालित मोटर पंप की मशीन पिछले एक महीने से खराब है। इससे लगभग दो एकड़ भूमि पर फैली फसल को काफी नुकसान हो रहा है।
रघुनाथपुर के किसान मुबारक अंसारी ने गुरुवार को बताया कि कुसुम योजना के तहत उन्होंने अपने खेतों में सोलर संचालित मोटर पंप लगाया था। जिससे खेतों में सिंचाई करने में सुविधा हो रहा था। उसी के फलस्वरूप लगभग दो एकड़ भूमि पर मकई, बरबट्टी, कद्दू समेत कई प्रकार के फसल कि बुआई की। पिछले एक माह पूर्व अचानक सोलर पंप का मशीन खराब हो गई जिससे वे खेतों में सिंचाई नही कर पा रहे हैं। पानी नहीं मिलने के कारण लगाए गए फसल मुरझाने लगे हैं। मुबारक अंसारी ने बताया कि मोटर खराब होने की सूचना उन्होंने सोलर पंप लगाने वाले कंपनी के कर्मियों को कई बार दी परंतु अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। इसके कारण उनके द्वारा लगाए गए फसल को काफी नुकसान हो रहा है।