

धनबाद में हवाई अड्डे की मांग पूरी होने तक संघर्ष करने की बुलंद की आवाज
जनप्रतिनिधियों संग जनता की बैठक कराने पर बनी सहमति
डीजे न्यूज, धनबाद:
मिशन एयरपोर्ट धनबाद की बैठक रविवार को दिगंबर जैन मंदिर धैया में हुई। अध्यक्षता राजीव शर्मा ने की। मंच संचालन डॉक्टर राजशेखर सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद पाठक ने किया।
मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह ने सांसद के द्वारा धनबाद में एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र देने के लिए सांसद के प्रति आभार प्रकट किया। सभी ने इस पत्र का सकारात्मक प्रभाव और जल्द एयरपोर्ट बने इसकी उम्मीद जताई।
जब तक धनबाद की यह मांग पूरी नहीं होती, तब तक संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह धनबाद के सभी विधायकों से मिलकर उनसे एयरपोर्ट के विषय पर चर्चा करेगा। जरूरत हुई तो सभी विधायक, धनबाद व गिरिडीह के सांसद द्वय और जनता की एक सामूहिक बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि आगे की कार्ययोजना बनाई जा सके।
सचिव अनिल कुमार जैन ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए अभी तक मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के कार्यों का ब्यौरा दिया।
संतोष विकराल ने बड़ा आंदोलन शुरू करने का सुझाव दिया। संजीव कुमार चौहान ने इस मामले को कैसे आगे बढ़ाया जाए पर अपनी योजना बताई।
उदय प्रताप सिंह ने हवाई अड्डे के लिए रेल रोको, रास्ता रोको जैसे आंदोलन करने की जरूरत पर जोर दिया।
डा० प्रमोद पाठक ने धनबाद में एयरपोर्ट की आवश्यकता पर जोर देते हुए यहां संस्थानों , स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा के साथ साथ निवेश के अवसरों में वृद्धि के लिए भी एयरपोर्ट की आवश्यकता पर बल दिया।
हरे राम पंडित और शिव पूजन शर्मा ने भी अपने सुझाव दिए।
बैठक में नीरज कुशवाहा, उदय प्रताप सिंह, संतोष विकराल, संजीव कुमार चौहान, आनंद कुमार, हरे राम पंडित, संजय कुमार, मिलन सिंह, शिव पूजन शर्मा, फ़िरदोश खान, पूजा रत्नाकर, प्रमोद पाठक, सोमनाथ पूर्ती, राजशेखर सिंह, अनिल कुमार जैन
गोपाल सिंह और सचिन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
